Mutual Transfer चाहने वाले शिक्षकों को म्यूचुअल साथी खोजने के लिए 11000 शिक्षकों का डेटा लिस्ट जारी

बिहार में वर्तमान समय में शिक्षकों के हो रहे स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर है 80 हजार से अधिक शिक्षकों का ट्रांसफर होने के बाद भी अभी हजारों की संख्या में शिक्षक स्थानांतरण के लिए परेशान है विभाग की तरफ से ट्रांसफर ना होने के बाद काफी शिक्षक मानसिक रूप से तनाव में आ गए थे जिसके पास शिक्षा विभाग ने विगत कई वर्षों से चले आ रहे हैं म्युचुअल ट्रांसफर कराने को लेकर नया आदेश जारी किया है। जिसके बाद से शिक्षक अपना म्यूचुअल साथी ढूंढने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे है लेकिन फिर भी उनके हाथ खाली ही नजर आ रहे थे। जिसके बाद हजारों शिक्षकों ने the Bihar Teachers परिवार की टीम से संपर्क करके उनका म्यूचुअल साथी ढूंढने के लिए निवेदन किया। शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए thebiharteacher व्हाट्सएप चैनल की तरफ से एक गूगल फॉर्म भरवाया गया जिसमें शिक्षकों को अपनी जानकारी भरनी थी।
गूगल फॉर्म में क्या क्या जानकारी मिलेगी
thebiharteacher व्हाट्सएप चैनल के द्वारा जो गूगल फॉर्म भरवाया गया था उसमें शिक्षकों को निम्नलिखित जानकारी भरनी थी
नाम, शिक्षक का प्रकार, कक्षा श्रेणी, विषय, वर्तमान पदस्थापित जिला, प्रखंड, एवं विद्यालय का नाम इसके साथ-साथ शिक्षकों को जिस जिले में स्थानांतरण चाहिए उसका नाम, अपना मोबाइल नंबर आदि की सही सही जानकारी इस गूगल फॉर्म में भरनी थी।
The Bihar Teachers के द्वारा जारी किए गए गूगल फॉर्म में 10000 से अधिक शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जिससे उनको इनका म्यूचुअल साथी मिल सके। शिक्षकों का डेटा मिलने के बाद जैसा कि सभी शिक्षकों को उनकी सुविधा के लिए म्यूचुअल ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों की pdf नीचे उपलब्ध कराई जा रही है।
PDF में कैसे ढूंढे अपना म्यूचुअल साथी
म्यूचुअल ट्रांसफर फॉर्म में 10000 से अधिक शिक्षकों ने अपनी जानकारी भरी है जिससे शिक्षकों को उनका म्यूचुअल ट्रांसफर ढूंढने में इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
नीचे दी गई pdf को सबसे पहले जूम कर लें ताकि आपको डिटेल्स पढ़ने में आसानी हो उसके बाद यदि आपको पटना जाना है तो केवल वर्तमान पदस्थापन वाले कालम में पटना जिला में पदस्थापित शिक्षकों की डिटेल देखें। जब आपको पटना जिले में पदस्थापित शिक्षक मिल जाए उसके बाद आप अपना विषय देखें यदि आपका विषय उस शिक्षक के विषय के समान है तो शिक्षक साथी का नंबर लेकर उनसे संपर्क करें और अपना म्यूचुअल साथी कन्फर्म करें।
MUTUAL-TRANSFER-FORM-2025-Responses
Isla pdf bana dijiye
Hum log download kar lenge
Website me search karne me problem ho rahi hai
Pdf upload kr dijiye sir ,,aise zoom krke dekhna mushkil ho rha hai
isme subject hi nahi hai
Bihar School Book app wale par sab dikha rha Kewal unhi ka dikha rha jinka desigre district match kar ja rha hai
Pdf download kr ke search karane me asani hoti.
Bhai kon khojta rhega zoom kr k pdf download ka option dena chahiye nahi to ye kewal waist of time hai
data hmse share kra lo aur yha apne website pr aise lga do ki khoj hi na paye koi kisi ko, ho chuka mutual
Kuchh nahin dikhai de raha hai lauda