Mutual Transfer चाहने वाले शिक्षकों को म्यूचुअल साथी खोजने के लिए 11000 शिक्षकों का डेटा लिस्ट जारी

8

बिहार में वर्तमान समय में शिक्षकों के हो रहे स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर है 80 हजार से अधिक शिक्षकों का ट्रांसफर होने के बाद भी अभी हजारों की संख्या में शिक्षक स्थानांतरण के लिए परेशान है विभाग की तरफ से ट्रांसफर ना होने के बाद काफी शिक्षक मानसिक रूप से तनाव में आ गए थे जिसके पास शिक्षा विभाग ने विगत कई वर्षों से चले आ रहे हैं म्युचुअल ट्रांसफर कराने को लेकर नया आदेश जारी किया है। जिसके बाद से शिक्षक अपना म्यूचुअल साथी ढूंढने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे है लेकिन फिर भी उनके हाथ खाली ही नजर आ रहे थे। जिसके बाद हजारों शिक्षकों ने the Bihar Teachers परिवार की टीम से संपर्क करके उनका म्यूचुअल साथी ढूंढने के लिए निवेदन किया। शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए thebiharteacher व्हाट्सएप चैनल की तरफ से एक गूगल फॉर्म भरवाया गया जिसमें शिक्षकों   को अपनी जानकारी भरनी थी।

गूगल फॉर्म में क्या क्या जानकारी मिलेगी

thebiharteacher व्हाट्सएप चैनल के द्वारा जो गूगल फॉर्म भरवाया गया था उसमें शिक्षकों को निम्नलिखित जानकारी भरनी थी

नाम, शिक्षक का प्रकार, कक्षा श्रेणी, विषय, वर्तमान पदस्थापित जिला, प्रखंड, एवं विद्यालय का नाम इसके साथ-साथ शिक्षकों को जिस जिले में स्थानांतरण चाहिए उसका नाम, अपना मोबाइल नंबर आदि की सही सही जानकारी इस गूगल फॉर्म में भरनी थी।

The Bihar Teachers के द्वारा जारी किए गए गूगल फॉर्म में 10000 से अधिक शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जिससे उनको इनका म्यूचुअल साथी मिल सके। शिक्षकों का डेटा मिलने के बाद जैसा कि सभी शिक्षकों को उनकी सुविधा के लिए म्यूचुअल ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों की pdf नीचे उपलब्ध कराई जा रही है।

PDF में कैसे ढूंढे अपना म्यूचुअल साथी

म्यूचुअल ट्रांसफर फॉर्म में 10000 से अधिक शिक्षकों ने अपनी जानकारी भरी है जिससे शिक्षकों को उनका म्यूचुअल ट्रांसफर ढूंढने में इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

नीचे दी गई pdf को सबसे पहले जूम कर लें ताकि आपको डिटेल्स पढ़ने में आसानी हो उसके बाद यदि आपको पटना जाना है तो केवल वर्तमान पदस्थापन वाले कालम में पटना जिला में पदस्थापित शिक्षकों की डिटेल देखें। जब आपको पटना जिले में पदस्थापित शिक्षक मिल जाए उसके बाद आप अपना विषय देखें यदि आपका विषय उस शिक्षक के विषय के समान है तो शिक्षक साथी का नंबर लेकर उनसे संपर्क करें और अपना म्यूचुअल साथी कन्फर्म करें।

MUTUAL-TRANSFER-FORM-2025-Responses

About The Author

8 thoughts on “Mutual Transfer चाहने वाले शिक्षकों को म्यूचुअल साथी खोजने के लिए 11000 शिक्षकों का डेटा लिस्ट जारी

  1. Bihar School Book app wale par sab dikha rha Kewal unhi ka dikha rha jinka desigre district match kar ja rha hai

  2. data hmse share kra lo aur yha apne website pr aise lga do ki khoj hi na paye koi kisi ko, ho chuka mutual

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!