बिहार में 35,533 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, 21 जुलाई से 26 जुलाई तक करना होगा विद्यालय में योगदान

0

पटना, 15 जुलाई 2025 —

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 35,533 प्रधान शिक्षकों का चयन किया है। इन शिक्षकों की नियुक्ति और पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने एक जरूरी आदेश जारी किया है। निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस आदेश पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आदेश में इन मुख्य बातों पर ध्यान दिया गया है:

आवंटित विद्यालयों में योगदान की तारीख तय:
जिन प्रधान शिक्षकों को विद्यालय मिल गए हैं उन्हें 21 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 के बीच विद्यालय में योगदान देना होगा।

दस्तावेज़ों की तैयारी:
इन प्रधान शिक्षकों का अस्थायी नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और शुरुआती योगदान पत्र संबंधित सॉफ्टवेयर से 17 जुलाई 2025 से छापा जा सकता है।
समय पर प्रिंटिंग की व्यवस्था:
प्रधान शिक्षकों को 21 जुलाई 2025 से योगदान देना है। इसलिए यह सुनिश्चित करना है कि सभी दस्तावेज़ — औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और प्रारंभिक योगदान पत्र — समय रहते सॉफ्टवेयर से प्रिंट हों और शिक्षकों को मिलें।

वेतन और तकनीकी जॉइनिंग:
प्रधान शिक्षक जिस दिन से आवंटित विद्यालय में योगदान देंगे, उसी दिन से उन्हें वेतन मिलेगा। विभागीय कार्यालयीन पोर्टल पर “Technical Joining” जरूरी है। टेक्निकल योगदान सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे सभी डॉक्यूमेंट की 2 सेट फाइल बना कर अपने प्रखंड के खंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जाकर जमा कर दें ताकि अभ्यर्थी का टेक्निकल योगदान कंप्यूटर पर सुनिश्चित हो सकें। कंप्यूटर पर योगदान नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को बाद में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है और उनके वेतन भुगतान में भी समस्या आ सकती है

क्या शिक्षक पद से देना होगा त्यागपत्र

विद्यालय आवंटन के पश्चात कई शिक्षकों के सवाल आ रहे थे कि क्या उन्हें योगदान करने से पहले अपने वर्तमान पद से त्यागपत्र देना होगा.? इस संबंध में शिक्षा विभाग ने साफ साफ दिशा निर्देश जारी किया है कि प्रधान शिक्षकों को आवंटित विद्यालय में योगदान करते ही वे अपने पूर्व पदस्थापित विद्यालय से विरमित समझे जाएंगे। उन्हें किसी भी कार्यालय में त्यागपत्र के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!