विशिष्ट शिक्षकों का जुलाई में ही लगा इंक्रीमेंट, जानिए कितना हुआ मूल वेतन? बीपीएससी शिक्षकों का कब लगेगा इंक्रीमेंट

0

बिहार में नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का जुलाई माह का अंत होते ही इंक्रीमेंट लगा दिया गया जिसके बाद उनका मूल वेतन में वृद्धि हो गई है। विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद उनके मूल वेतन में लगने वाला ये पहला इंक्रीमेंट है।

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा लगातार सुधार किए जा रहे हैं चाहे वो शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा हो, चाहे वो शिक्षकों संबंधित शिकायतों का मुद्दा हो या फिर शिक्षकों को समय से मिलने वाले भुगतान का मामला, मुख्य सचिव द्वारा लगातार सुधार की दिशा में नए नए कदम उठाए जा रहे हैं। जिसका परिणाम रहा है कि जुलाई माह के अंत होने से पहले ही विशिष्ट शिक्षकों के मूल वेतन में वृद्धि कर दी गई है।

विशिष्ट शिक्षकों का कितना बढ़ा मूल वेतन

विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति के बाद बिहार सरकार द्वारा तत्काल वेतन भुगतान करने के लिए फौरी तौर पर मूल वेतन 25000 तय किया गया था। जिस पर अब 3% का इंक्रीमेंट लगाया गया है जिससे विशिष्ट शिक्षकों का मूल वेतन अब 25000 रुपए से बढ़कर 25750 रुपए हो गया। हालांकि अभी ये इंक्रीमेंट सभी जिलों में लागू नहीं हो पाया है।


जानिए कहां किस जिले ने विशिष्ट शिक्षकों को दिया इंक्रीमेंट का लाभ

वैशाली जिला में लगा इंक्रीमेंट

वर्तमान समय की बात करें तो फिलहाल बिहार के वैशाली जिले में विशिष्ट शिक्षकों के मूल वेतन में 3% का इंक्रीमेंट लगाया गया जो उनकी HMRS ID के सर्विस बुक सेक्शन में दिखाई देने लगा है।
मूल वेतन बढ़ने के साथ ही अब शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि देखने को मिलेगी और जिन शिक्षकों को 25000 के मूल वेतन पर DA और अन्य भत्ते मिला कर 35720 रुपए(इन हैंड) वेतन मिल रहा था अब इंक्रीमेंट के बाद उन्हें 36720 रुपए NPS राशि कटने के बाद खाते में मिलेंगे

क्या BPSC शिक्षकों का भी लगेगा इंक्रीमेंट

हाल ही में BPSC द्वारा चयनित TRE 1 और TRE 2  शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों का पहला इंक्रीमेंट अधिकतर जिलों में लागू कर दिया गया है जिसके बाद सभी शिक्षकों के मूल वेतन में 3% की वृद्धि हो गई।

विगत कुछ दिनों में कई जिलों के दूसरा इंक्रीमेंट भी लगा दिया जिसमें सबसे पहले बाजी मारने वाला जिला समस्तीपुर है जहां पर BPSC शिक्षकों को दो इंक्रीमेंट का लाभ मिल चुका है। दूसरे इंक्रीमेंट का लाभ देने में अभी अन्य जिले पीछे है परंतु ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त माह के अंत तक सभी शिक्षकों का दूसरे इंक्रीमेंट का लाभ मिल जाएगा।
जिन जिलों में अभी दूसरे इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिला है उनको बाद में बढ़े हुए वेतन की राशि एरियर के रूप में सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!