1 अगस्त से phone pay, Gpay और Paytm से लेनदेन करने पर नया नियम, फॉलो करना होगा UPI का नया नियम

क्या है UPI का नया नियम
UPI द्वारा पेमेंट करने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए अब एक नया नियम जल्द लागू होने जा रहा है हालांकि ये नियम उपभोक्ताओं की सुरक्षा एवं पारदर्शिता के लिए लाया गया है। 1 अगस्त 2025 से प्रत्येक उपभोक्ता को UPI से ट्रांजेक्शन के बाद प्रत्येक UPI ऐप को खाते में बची राशि का नोटिफिकेशन दिखाना होगा। यह सुविधा भारत में चल रही तभी UPI ऐप जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम और अन्य UPI ऐप पर लागू होगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने इस नियम को 1 अगस्त से लागू करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस नियम के लागू होने से उपभोक्ता को बार बार अकाउंट बैलेंस चेक करने से निजात मिलेगी और बैंकिंग को और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
प्रत्येक लेनदेन का उपभोक्ता को मिलेगा अलर्ट मैसेज
यह नियम लागू होने के बाद यही कोई उपभोक्ता UPI ऐप से लेनदेन करता है तो ट्रांजेक्शन सफल होने के बाद उपभोक्ता को न केवल सक्सेसफुल का नोटिफिकेशन आएगा बल्कि उसके साथ साथ यूजर को उनका खाते में बची शेष राशि भी भी दर्शाई जाएगी। जिससे उपभोक्ता को अपने खाते का प्रबंधन करना और अधिक आसान हो जाएगा और उपभोक्ता को ऐप खोल कर बार बार बेलेंस चेक करने से निजात मिल जाएगी। इसका सबसे अधिक फायदा उन यूजर को होगा जिनको प्रतिदिन कई बार यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है।
अब उपभोक्ता मात्र 50 बार ही देख पाएगा अपना अकाउंट बैलेंस
1 अगस्त से लागू हो रहे इस नए नियम तहत अब उपभोक्ता दिन भर में मात्र 50 बार ही अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस नियम को बैंकिंग सर्वर पर लगातार बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए लागू किया गया है। इस नियम के लागू होने से बैंकिंग सर्वर पर अनावश्यक दबाव कम होगा और बैंकिंग सर्वर सुचारू रूप से चलता रहेगा। यदि कोई उपभोक्ता बार बार अपना अकाउंट बैलेंस चेक करेगा तो तय सीमा पार होने के बाद ऐप द्वारा यूजर को अलर्ट किया जाएगा कि आपकी बैलेंस चेक करने की तय सीमा पार हो चुकी है।