HRMS I’D के लिए हैं परेशान? जानिए कैसे चेक करें कि आपकी HRMS I’D बनी है या नहीं?

0

बिहार में हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा TRE 3 शिक्षक भर्ती के द्वारा बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गई है। ज्वाइनिंग के लगभग 3 माह बाद भी अभी तक नवचयनित शिक्षकों वेतन नहीं मिल पाया है। जिसका एक प्रमुख कारण है कि नवनियुक्त शिक्षकों की HRMS I’D अभी तक जनरेट नहीं हो पाई है जिस कारण शिक्षा विभाग द्वारा तीन महीने बाद भी नवचयनित शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है। नवचयनित शिक्षकों की HRMS I’D, प्राण नंबर जनरेट होने के बाद ही जारी की जाती है जिससे कर्मचारियों को एनपीएस या UPS का लाभ मिल सके।


हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा अधिकतर शिक्षकों की HRMS I’D जेनरेट की गई है परंतु शिक्षक अभी भी दुविधा की स्थिति में है कि उनकी HRMS I’D जेनरेट हुई है या नहीं?
यदि आप भी इस दुविधा का शिकार है कि आपकी HRMS I’D  जेनरेट हुई है या नहीं और अपनी ID जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए एक आसान तरीका बताने जा रहे है।

अपनी  HRMS I’D जानने के लिए आप नीचे दिए गए दी गई जानकारी को फॉलो करे अपना HRMS I’D  प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे पहले आपको बिहार के एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग साइट पर जाना है। साइट पर जाते ही आपको LOGIN का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी एचआरएमएस आईडी डालकर लॉगिन करना होता है परंतु यदि आपके पास अभी तक एचआरएमएस आईडी नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि आपकी एचआरएमएस आईडी जेनरेट हुई है या नहीं तो नीचे आपको एक फॉरगेट यूजर नेम का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपने प्राण कार्ड अप्लाई करते समय डाला था उसको भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

STEP 1 Click on Forget Username
Step 2 ENTER YOUR MOBILE NUMBER


मोबाइल नंबर डालने के बाद और सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद यदि आपकी एचआरएमएस आईडी बनी हुई है तो आपको हरे रंग में एक नोटिफिकेशन शो करने लगेगा जिसमें लिखा होगा कि “User Name sent successfully on your registered mobile.”


उसके बाद आपका एचआरएमएस आईडी नंबर  आपके फोन पर मैसेज के इनबॉक्स में आ जाएगा जिसे कापी करके आप दोबारा Hrms की वेबसाइट पर आकर लॉगिन कर सकते हैं।

फोन पर प्राप्त हुई HRMS I’D

परंतु यदि अभी तक आपकी एचआरएमएस आईडी जेनरेट नहीं हुई है तो आपको “MOBILE NUMBER DOES NOT EXIST” का नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिसका मतलब यह है कि अभी आपका HRMS I’D जनरेट नहीं हुई है।

यदि आपकी HRMS I’D जनरेट हो गई है और आपके मोबाइल के इनबॉक्स में भेज दी गई है तो आप HRMS I’D को कॉपी करके लॉगिन सेक्शन में आए और अपना यूजर आईडी डालकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता होगी। अब चूंकि आप पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो आपके पास पासवर्ड नहीं होगा।

कैसे जनरेट करें HRMS I’D का पासवर्ड
आप अपनी HRMS I’D में दो तरीके से लॉगिन कर सकते हैं
पहला एचआरएमएस आईडी डालने के बाद आप अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं परंतु यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो आप ओटीपी के माध्यम से भी अपनी HRMS I’D प्रोफाइल में लॉगिन कर सकते हैं। ये ओटीपी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

यदि अभी तक HRMS I’D नहीं हुई है जनरेट तो ये करें

यदि अभी तक आपकी HRMS I’D जनरेट नहीं हुई है तो आप शिक्षा विभाग के हेल्प लाइन नंबर पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

HRMS Help Desk: 0612-2004000

बिहार शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर

14417 और 18003454417

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!