HRMS ONBOARDING नहीं हुआ तो तत्काल करें ये काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशासित TRE-03 के विद्यालय अध्यापकों का Data On Boarding 3 माह बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है जिस कारण TRE 3 में नियुक्ति शिक्षक मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर द्वारा ऑन बोर्डिंग नहीं होने का एक बड़ा कारण बताते हुए उसके समाधान के लिए उपाय निकाला है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस कदम से मुंगेर के शिक्षकों को अब इस समस्या से निजात मिलने की संभावना जताई जा रही है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर ने पत्रांक 3561/02/08/2025 निर्गत करते हुए जिले के समस्त प्रधानाध्यापकों को ऑनबोर्डिंग संबंधित दस्तावेज प्रदान करने हेतु निर्देशित किया है।

ऑनबोर्डिंग में क्यों आ रही है समस्या, आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण
जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर द्वारा निर्गत किए गए पत्र में बताया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशांसित TRE-03 के विद्यालय अध्यापकों का Data On Boarding किया जा रहा था, परन्तु Software Update होने के कारण इन शिक्षकों का Data On Boarding करने में कठिनाई हो रही है। जिस कारण शिक्षकों का डेटा मुख्यालय को नहीं भेजा जा पा रहा है और जिस कारण शिक्षकों के HRMS ऑनबोर्डिग होने में विलंब हो रहा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस समस्या से निजात पाने के लिए जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वो TRE 3 में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के Data On Boarding करने हेतु HRMS फार्म / विहित प्रपत्र में डाटा भरते हुए संबंधितों का वॉछित कागजात यथा (बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नोमनी का विवरण / जन्म तिथि) इत्यादि का स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति HRMS फॉर्म के साथ स्थापना शाखा मुंगेर में 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराना है।
आइए जानते हैं कि संबंधित अभिलेखों की PDF का साइज कितने Kb में रहेगा
Hrms ऑनबोर्ड करने के जिन दस्तावेजों को स्कैन करके उनकी pdf बनाई जानी है उन अभिलेख का PDF-900KB के अंदर तथा PDF का नाम PRAN NO. (उदाहरण 110624526942) से तैयार कर e-mail-deodpoestmunger@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करें।

पीडीएफ का साइज यदि 900 कब से ज्यादा हो जाए तो क्या करें
दोस्तों यदि HRMS FORM और उसमें लगने वाले दस्तावेज की फोटो का PDF बनाने के बाद यदि PDF का साइज 900 KB से अधिक होता है तो ये HRMS साइट पर अपलोड करने में समस्या होगी। इसके लिए आपको पीडीएफ का साइज 900 KB के अंदर रखना है
यदि आपकी PDF का साइज अधिक है तो आप गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर PDF RESIZER सर्च करें और जो वेब साइट खुल कर आएं उसमें से किसी एक को ओपन करके अपनी फाइल अपलोड करें और अपनी आवश्यकता अनुसार PDF के साइज को घटा बढ़ा सकते हैं
यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या होती है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखे उसका समाधान आपको उपलब्ध कराया जाएगा
Mera HRMS user Id aa gaya hai lekin first time user ke tahat OTP dwara login karne jate hai to user is not active dikhata hai
To kya mera on boarding nahi hua hai ?
Kya mujhe v Sara documents HRMS form ke sath DEO office me jama karna padega ?
Ya fir mail se bhejne par hi ho jayega.
Mai BRC me pahle hi HRMS form aur sara documents jama kar chuka hu 10 din pahle hi.