स्थानांतरण के पश्चात नए विद्यालय में किया है योगदान तो तुरन्त भरें ये फॉर्म अन्यथा नहीं मिलेगा वेतन

0

बिहार राज्य के सरकारी शिक्षकों का इस वर्ष बड़े पैमाने पर ऐच्छिक स्थानांतरण किया गया है जिसके बाद सैकड़ों किमी दूर रह रहे  हजारों शिक्षक अपने घर के नजदीक पहुंच गए है और नए विद्यालय में अपना योगदान दिए है।

स्थानांतरण के पश्चात शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए HRMS I’D का अपडेट होना आवश्यक हो गया है। शिक्षकों के नए विद्यालय में ज्वाइन करने के पश्चात उनके नए जिले LPC IN होना तथा पुराने जिले से LPC आउट होना अतिआवश्यक है जिससे उनकी HRMS I’D अपडेट की जा सके और उनके जुलाई माह का वेतन निर्गत हो सके। इसी क्रम में सभी जिलों में ये प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण की जानी है इसको लेकर हाल ही में कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द LPC फॉर्म भर कर संबंधित BRC पर जमा करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने LPC फॉर्म भरने के लिए जारी किए निर्देश

बेगूसराय जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया है कि वैसे शिक्षक (विद्यालय अध्यापक एव विशिष्ट शिक्षक) जिनका जिला के अंदर या जिला के बाहर स्थानांतरण हुआ है को सूचित करना सुनिश्चित करें कि उन शिक्षक का HRMS पर LPC IN/OUT किया जाना है। जिसके बाद ही स्थानांतरित शिक्षक का HRMS से वेतन भुगतान संभव है।

जिला शिक्षा कार्यालय से जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द LPC फॉर्म भर कर कार्यालय में जमा कर दें ताकि ससमय LPC IN/OUT करके वेतन भुगतान प्रक्रिया पूर्ण किया जा सके। अन्यथा LPC IN/OUT नहीं होने के कारण वेतन भुगतान नहीं होने हेतु व्यक्तिगत रूप से आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!